दहेज जैसी कुरीति को रोकने में सामूहिक विवाह सबसे बेहतरीन व्यवस्था है-अजय विश्वकर्मा
रिपोर्टर-दीपक विश्वकर्मा
जौनपुर। जिले के शीतला चौकिया धाम में मां शीतला समिति श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अजय विश्वकर्मा सपा नेता जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और कहा कि दहेज जैसी कुरीति को रोकने में सामूहिक विवाह सबसे बेहतरीन व्यवस्था है इसको लेकर समाज में हर वर्ग को आगे लाने की जरूरत है विशिष्ट अतिथि सतीश सिंह ने दहेज को समाज के लिए अभिषाप बताया और इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन की एक डोर में बध गए इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए सफल जीवन की कामना की जयमाल के बाद पंडित विनोद मिश्रा ने वैदिक रीति से मंत्रोचार के साथ विधिवत पाणिग्रहण कराया संस्था की ओर से सभी वर बंधुओं को बेड बिस्तर बर्तन गहने आदि गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया विदाई की बेला पर वधू पक्ष की आंखें छलक पड़ी और वर पक्ष के लोगों में सदस्य बढ़ने की खुशी छाई इसके पहले विवाह स्थल पर सभी जोड़ों की एक साथ बारात निकाली गई डीजे की धुन बैण्ड पार्टी पर नाचते गाते बाराती पूरे कस्बे का भ्रमण के बाद विवाह स्थल पर पहुंचे पहले से मौजूद वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को तिलक लगाकर स्वागत किया इस मौके पर आनंद यादव,सुजीत मौर्य, हर्ष साउंड विनोद मिश्रा, दिनेश टंडन पिंटू विश्वकर्मा,अभिषेक, मयंक,गायिका उजाला विश्वकर्माअंजली उर्वशी और गायक शुभम सिंह उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के संचालन आशीष माली ने किया

0 टिप्पणियाँ