Header Ads Widget

खेतासराय पुलिस को पत्रकारो से शान्ति भंग का खतरा !


खेतासराय पुलिस को पत्रकारो से शान्ति भंग का खतरा !

आक्रोशित हुए मीडियाकर्मी,एसडीएम ने नाम हटाया |


✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)25 जनवरी
             एक तरह पुलिस महानिदेशक ने सभी जोनल एडीजी को मीडियाकर्मियों को शांतिभंग में पाबन्द न करने का आदेश दे रखा है,वही खेतासराय पुलिस इसके विपरीत आदेश की धज्जियां उड़ा दी।एसएचओ हलाकायी पुलिस की गलती बताकर पल्ला झाड़ लेते है।पत्रकारों ने आलाधिकारियों को दूरभाष पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।एसडीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए नाम हटा दिया।
     दरअसल पंचायत चुनाव और आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है।पुलिस  अपनी बीट क्षेत्र में शांति भंग की कार्रवाई में जुट गई है।इस दौरान पाबन्द करने से पूर्व बिना फ़ीड बैक लिए ही पत्रकारो को भी पाबंद कर दिया। डीएसपी अंकित कुमार और एसडीएम रजेश कुमार वर्मा पूरे शाहगंज सर्किल में पंचायत चुनाव और आगामी त्यौहार के मद्देनजर मशक्कत कर  रहे है।
क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार गुरैनी निवासी सिराज अहमद,पोरईकला निवासी पत्रकार बिपिन कुमार विश्वकर्मा को शांति भंग की कार्रवाई में पाबन्द कर दी।जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी दंग रह गए।
इस मामले की जानकारी अन्य पत्रकारों को हुई तो आक्रोशित हो उठे।उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने पत्रकारो की शिकायत पर पाबन्द किए लोगों का नाम हटा दिया।तब जाकर मीडियाकर्मियों ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ