Header Ads Widget

पंचायत चुनाव में अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आईजी

पंचायत चुनाव में अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आईजी

आईजी रेंज वाराणसी ने  जौनपुर पुलिस कर्मियों की दक्षता का किया आकलन

पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए पुलिस ने कमर कस कर की तैयारी

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीना ने  कहा  कि   पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है।  रेंज के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के अलावा गांवों में शरारती तत्व उपद्रवियों और बलवा दंगा करने वाले लोगों को पुलिस ने चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया ।
अपराधी किसी भी किस्म का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वह शुक्रवार को जौनपुर पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण के दौरान मीडिया से मुखातिब थे।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वारणसी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी ली गयी।  परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात पुलिस कर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए बलवा ड्रिल कराया गया। यूपी डायल 112 पी0आर0वी0 वाहनों, एमटी सेक्सन के वाहनों, शस्त्रागार, निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटिंन आदि का निरीक्षण व पुलिस मेस में भोजन कर पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे भोजन की गुडवत्ता की जांच परख की गयी । 
 श्री मीणा ने सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गयें। तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना गया।  उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं पंचायत चुनाव को सकुशल समपन्न कराने हेतु मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
 आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों की मीटिंग कर अपराध समीक्षा की गयी एवं आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये हैं  किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ