पुलिस ढूंढती रही, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज में किया सरेंडर
अधिवक्ता के ड्रेस में न्यायालय में हाजिर हो सबको चौंकाया
प्रयागराज । मऊ जिले के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार प्रमुख ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पूर्व सांसद नहीं मिले। पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया था।
जिसके बाद पुलिस का शिकंजा कसता देख पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। न्यायालय परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। समर्थकों की भीड़ से यह साबित होता है कि पुलिस को भले ही पता ना हो कि धनंजय सिंह समर्पण करने वाले हैं लेकिन उनके अपने लोगों को बखूबी मालूम था।
दरअसल राजधानी लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कमिश्नरेट पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपी हैं।
आज उन्होंने गुपचुप तरीके से प्रयागराज की एमपी , एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सूत्रों की मानें तो धनंजय सिंह अधिवक्ता का यूनिफॉर्म पहनकर कोर्ट पहुंचे थे।
धनंजय के पिता राजदेव सिंह ने किया था अपील
जौनपुर। पूर्व बाहुबली धनंजय सिंह के पिता रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने बेटे की प्रताड़ना पर मुख्यमंत्री से न्याय की अपील किया था।
राजदेव सिंह ने मीडिया के माध्यम से अपील किया कि मेरे बेटे पूर्व सांसद धनंजय सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत फसाया जा रहा है। जबकि मेरा बेटा पूरी तरह से निर्देश है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया था।
0 टिप्पणियाँ