पूर्व में हुए विवाद से अलर्ट था प्रशासन
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। होली जुलूस में पूर्व में हुए बड़े विवाद को लेकर इस बार प्रशासन खासा अलर्ट रहा। डीएम , एसपी ने चार दिन पहले ही खेतासराय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सभी लोगों को ताकीद करते हुये फ्लैग मार्च किया था।
खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव ने कहा था कि त्यौहार में किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके चलते शरारती तत्वों में पुलिस का खौफ बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, सीओ अंकित कुमार खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव, आधा दर्जन उपनिरीक्षक, कांस्टेबल अखिलेश यादव, मंहगू राम, अखिलेश मौर्य के साथ शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, चेयरमैन वसीम अहमद व लेखपाल अजय वर्मा जुलूस में मौजूद रहे।
मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण
खेतासराय। खेतासराय के होली जुलूस में इस बार भी मटकी फोड़ कार्यक्रम लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा । युवाओं की टीम ने कई स्थानों पर मटकी में अबीर गुलाल भरकर उसे फूलों से सजाते हुए लटकाया था। जिसे फोड़ने के लिए युवाओं की टीम घंटों मशक्कत करती रही। कस्बा के दुर्गा नगर मोहल्ले में लल्लन विश्वकर्मा, के दरवाजे पर और पूर्व सरपंच किशोरी लाल गुप्त के दरवाजे पर उनके पुत्र भाजपा नेता संजीव गुप्त द्वारा मटकी लगाई गई थी। हालांकि मटकी फोड़ने में युवा कई बार गिरते और खड़े होते रहे लेकिन बाद में वह सफल हो गए।
0 टिप्पणियाँ