Header Ads Widget

मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष को सपा नेताओं ने की 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद


मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष को सपा नेताओं ने की 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद

20 दिन से वाराणसी में चल रहा था इलाज


✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर।  मोदी विचार मंच (सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ )के जिलाध्यक्ष व पत्रकार विश्व प्रकाश उर्फ दीपक श्रीवास्तव  को सपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री अरुण दुबे की तरफ से रविवार को 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है । श्री श्रीवास्तव विगत एक महीने से  कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के चलते वाराणसी के त्रिमूर्ति हॉस्पिटल में 20 दिन से बाद इलाज करा कर 2 दिन पूर्व  जौनपुर आए हैं ।  इस दौरान इलाज के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो गए । इस कोरोना काल में  जहां लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं वहीं, सपा नेता ने पत्रकार की मदद करके संवेदनशीलता की मिसाल कायम की।
समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने कोरोना से  पीड़ित  न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता विश्व प्रकाश उर्फ दीपक श्रीवास्तव की आर्थिक मदद करके एक मिसाल कायम की है । विगत महीने से कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहे थे, जिसकी सूचना सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने पूर्व मंत्री अरुण दूबे को दिया। पूर्व मंत्री ने इस बात को गम्भीरता से लेतें हुए तत्काल सपा नेता अपने चाचा प्रेम दूबे से  पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद पत्रकार दीपक श्रीवास्तव को उनके घर भेजा। वहीं पूर्व मंत्री अरुण दूबे ने कहा जिस तरह से हमारे देश के चौथे स्तंभ ने इस भयानक कोरोना काल मे अपने जान की बाजी लगाकर लोगों तक खबर पहुचाने और लोगों को जागरूक करने का काम किया है , उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । 
आज ऐसे व्यक्ति का मदद करने मे हमको, हमारे पूरे परिवार व समाजवादी पार्टी को गर्व महसूस हो रहा है । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह,  हसनैन कमर दीपू,दीपक सिंह, अनुप,भोले राहुल, आदि लोग उपस्थित रहे।


♦️जरूरतमंद की मदद में हमेशा रहते हैं अग्रणी


जौनपुर। पूर्व राज्य मंत्री अरुण दुबे के पिता, पूर्व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बाबा दूबे द्वारा ऐसे व्यक्ति की मदद करने का  संकल्प काफी पहले से लिया गया है , जो समाज के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया हो । पूर्व विधायक बाबा दूबे विगत के वर्षों मे जौनपुर के भाजपा व अन्य जिले में 5 शहीद परिवार के घर जाकर अपने निजी व्यवस्था से पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करने वाले पहले व्यक्ति थे । जो कि पूरे प्रदेश मे एक अनोखीं मिशाल थी । वैसे पूर्व विधायक बाबा दूबे द्वारा ऐसे बहुत परिवारों को जो गरीब कमजोर है उनकी मदद अनवरत करते रहते है । अपने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र मे विधायक रहते हुए उन्होंने ऐतिहासिक कार्य करके जनता को सौपने का काम किया था। बदलापुर को नगर पंचायत बनवाने , हजारों हैंडपंप लगवाने 24 घंटा बि जली की व्यवस्था ,वाई फाई की मुफ्त व्यवस्था, नहरो की पानी टेल तक सडकों का जाल शिक्षा विभाग स्वास्थ विभाग में अनेकों सुधार किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ