लॉकडाउन के चलते हो रही हैं चोरी की वारदातें
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
बदलापुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में बीती रात वस्त्रालय की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से कटा हुआ ताला व कुछ अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत छानबीन की। दरअसल लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं।
क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी संदीप अग्रहरी उर्फ बबलू अपने घर के सामने अग्रहरी वस्त्रालय के नाम से दुकान चलाते हैं। लॉक डाउन होने की वजह से सुबह से दुकान बंद थी। हर रोज की तरह खाना पीना खाने के बाद देर रात अपने घर में सो गए। सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि किसी ने सामने से दरवाजा बाहर से बंद कर दिया है। आवाज देने पर घर के बगल में रहने वाले युवक ने दरवाजा खोला। उसके बाद उन्होंने दुकान की तरफ देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। संयोग अच्छा रहा कि दुकान को अंदर से भी बंद किया गया था। जिससे चोरों के हाथ कोई सामान नहीं लग पाया।

0 टिप्पणियाँ