सैदपुर गडौर में कोविड मरीज से दवा पहुंचने के लिया जानकारी
✍️संवाददाता : देवेंद्र यादव
जौनपुर ।करंजाकला विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुंचे, और वहां रैपिड रिस्पांस टीम के कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा कोविड मरीजों को घर-घर दवा पहुंचाने की भी जानकारी ली। सिद्दीकपुर में जाकर कोविद मरीज से मिलकर बातचीत की।
डीएम मनीष कुमार वर्मा करंजकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे वहां उन्होंने को वैक्सीनेशन पर प्रचार प्रसार जोर देने को कहा। हास्पिटल व का निरीक्षण किया, सब कुछ ठीक-ठाक मिला और कहा कि वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार बढ़ाएं। और कोविड दवाएं घर घर पहुंचने का जायजा लिया। उन्होंने दवाओं के वितरण रजिस्टर को देखा।दवाओं के घर घर पहुंचने की सूची देखी। जिसमें सिद्दीकपुर कोविड मरीज आन्नद दूवे के घर पहुंचे । दवा पहुंचने कि जानकारी लिया। रजिस्टर सूची से दवाओं के वितरण देखा । डीएम ने चिकित्सा प्रभारी डा विशाल सिंह से बातचीत किया। कहा कि यहां की स्थिति संतोषजनक है लेकिन किसी तरह की आगे लापरवाही भी नहीं होनी चाहिये। डीएम ने कोविड मरीज के घर का जाकर पता करने कि इच्छा जताई। जिस पर डीएम ने सैदपुर गडौर गांव में पहुंच कर जायजा लिया ।उन्हें सही मिला और उन्होंने रैपिड रिस्पॉन्स टीम को निर्देशित किया कि घर घर जाकर दवाओं का वितरण करें। किसी तरह की लापरवाही ना मिले। मौके पर सीएमओ डॉ राकेश कुमार, डा. खालिद, डॉ सत्यलाल लाल, सर्वेश यादव ,पंकज यादव मौजूद मिले।

0 टिप्पणियाँ