मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर से मांगी गयी सूचना को देने से किया इनकार
रिपोर्ट-अजीम अहमद खान...
सुलतानपुर।जन सूचना से होने वाले बड़े खुलासे को छुपाने में जुटे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर सुल्तानपुर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के संरक्षण में चल रहे अवैध हॉस्पिटल के कागजात को झुपाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने मांगी गयी सूचना को देने से इन्कार कर दिया है।
इनके इस कृत्य से यह साबित होता है। कि कही न कही इनकी भी संलिप्तता होने के आसार दिखाई दे रहे है। लेकिन उस भ्रस्टाचार को उजागर करने के लिए आर टी आई कार्यकर्ता अज़ीम अहमद खान ने उनके उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर बात करके उनसे अपील करते हुए सीताराम हॉस्पिटल व रज्जाकी नर्सिंग होम दोस्तपुर के हॉस्पिटल संबंधित सारे कागजात की जांच कराकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की है। उच्च अधिकारियों द्वारा आर टी आई कार्यकर्ता अज़ीम अहमद खान को यह भरोसा दिलाया है कि दोनों हॉस्पिटलो के खिलाफ जल्द ही जांच के लिए टीम गठित कर दिया जाएगा आपके कथनानुसार जांच कराकर हॉस्पिटल के कागजात का अवलोकन करने के बाद कागजात पूरे न होने पर हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ