Header Ads Widget

कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत खण्डौरा/लेड़ुआ में सफाई एवं सेनिटाईजेशन के कार्य का रहा बुरा हाल


कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत खण्डौरा/लेड़ुआ में सफाई एवं  सेनिटाईजेशन के कार्य का रहा बुरा हाल


कोविड-19 को देखते हुए ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही आई सामने इस

अज़ीम अहमद खान (संवाददाता उत्तर प्रदेश)..

कादीपुर/सुल्तानपुर। साफ-सफाई व सेनिटाईजेशन के लिए सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत सचिव ने मिलकर शासन के गाईड लाईन की उड़ाई धज्जियां मामला ग्राम पंचायत खण्डौरा/लेड़ुआ से जुड़ा है। कोविड-19 को देखते हुए ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही आई सामने इस ग्राम सभा में बढ़ सकते हैं। 

  बीमारी के प्रकोप लेकिन इन को किसी भी प्रकार का नहीं है शासन व प्रशासन का डर अपने मनमानी ढंग से करना चाह रहे है कार्य इससे पूर्व में कई बार साफ सफाई को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी हो चुकी है। लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में न लेने की वजह से इनके मनोबल बढ़ते जा रहे है। ग्राम पंचायत सचिव प्रिया सिंह विवादों को लेकर सुर्खियों में रहना ही काफी पसन्द करती है। जब कि शासन का यह शक्त निर्देश था। कि सभी ग्राम पंचायतों में सफाई व सेनिटाईजेशन का कार्य समय से पूरा किया जाय उक्त ग्राम सभा के लिए दिनांक 18/5/21 को साफ सफाई व 19/5/21 को सेनिटाईजेशन कराने के लिए शासन के गाईड लाईन के हिसाब से समय निर्धारित था। पर इन दोनों लोगो की लापरवाही की वजह से अभी तक कार्य पूरा नही हुआ। मौजूदा प्रधान कायमा खातून भी इनकी लापरवाही पर ध्यान नही दे पा रही है। अगर छोटे से कार्य से इनका ध्यान भटक रहा है। तो गाँव का विकास ही राम भरोसे होगा। हिन्दी दैनिक रीडर्स मैसेंजर अखबार के उत्तर प्रदेश संवाददाता अज़ीम अहमद खान के कैमरे में सूट हुआ गन्दगी भरा दृश्य।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ