Header Ads Widget

विधायक रमेश मिश्र ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


विधायक रमेश मिश्र ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

दिए निर्देश, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य


बदलापुर। कोरोना महामारी के इस दौर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र की सक्रियता निरंतर बढ़ गई है। गुरुवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां  तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी की। 
विधायक श्री मिश्र ने चिकित्सकों से अस्पताल में कोविड इंजेक्शन, जहरीले जंतुओं से काटने पर  बचाव के लिए  एंटीस्नेक वेनम सिरम  इंजेक्शन, एंटी रैबीज और कोविड मरीजों से जुड़ी सभी दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी की।
विकास खण्ड बक्शा के ग्राम लेदुका स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरबसपुर बेलावां,  स्वास्थ्य केंद्र बक्शा और बदलापुर  में पहुंच कर वहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओं, कोरोना टीकाकरण,  स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति और  दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सकों को सख्त हिदायत दिया कि कोविड टीकाकरण में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। अस्पताल में साफ सफाई के साथ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए, कोई भी दवा बाहर से नहीं लिखी जाए।  जो दवाएं अगर नहीं है मुझे सूचना दे उसे मैं तत्काल उपलब्ध करा कराऊंगा।


♦️टीकाकरण के लिए  विधायक ने खुद फोन कर किया जागरूक

बदलापुर।  पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने गुरुवार को चार प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान खुद मरीजों को टीकाकरण करने के लिए  फोन करके उन्हें प्रेरित किया।  विधायक श्री मिश्र ने ग्रामीण महिला शशि कला , मूलचंद चौहान, रामानन्द समेत दर्जनों लोगों  से जब उनके मोबाइल नंबर पर फोन करके टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तो उन्होंने कहा कि हम लोग टीकाकरण कराने आ रहे हैं। बाद में उपस्थित नागरिकों से जानकारी करते हुये देवतुल्य जनता से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोरोना का टीका लगवाने हेतु जागरूक किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश चंद्र  चौहान समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ