Header Ads Widget

राज्यमंत्री के निरीक्षण में खुली साफ सफाई व्यवस्था की पोल


राज्यमंत्री के निरीक्षण में खुली साफ सफाई व्यवस्था की पोल

जिला चिकित्सालय में मरीजों ने कहा कि नहीं होती ठीक से साफ सफाई



✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। सूबे के आवास विकास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय, कोविड हॉस्पिटल व इमरजेंसी वार्ड  का निरीक्षण कर
वहाँ मरीजों का हाल चाल जाना। बाद में
 हॉस्पिटल में बने कंट्रोल रूम में भी गए। 
इमरजेंसी वार्ड के बाहर मैदान में मरीजो के परिवार वालों से  मुलाकात करके पूछा कि हॉस्पिटल से दवाई मिल रही कि नही।
इलाज में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही   है। इस पर वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों ने राज्यमंत्री से साफ शब्दों में कहा अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था बेहद ही घटिया है। कोई भी कर्मचारी हम लोगों की शिकायतों को नहीं सुनता। इस पर मंत्री ने सीएमएस को कार्यों में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।
फिर राज्यमन्त्री हॉस्पिटल में बने L2  हॉस्पिटल में भी गए वहां भी मरीजो के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना दवा व इंजेक्शन सभी हॉस्पिटल से मिल रही हैं न इसके बारे भी जानकारी ली ।
परिजनों ने शिकायत की दवाई मिल रही है , पर साफ सफाई ठीक से नही की जा रही हैं।  इस पर राज्यमन्त्री ने सीएमएस डॉ अनिल शर्मा,  कोविड हॉस्पिटल डॉ संदीप सिंह से हर दो घण्टे में सफाई और बाथरूम को खास तौर पर सफाई कराने को कहा।
इस दौरान राज्यमन्त्री के साथ डॉ अनिल शर्मा, डॉ संदीप सिंह व राज्यमन्त्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सभासद मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ