Header Ads Widget

जौनपुर में 23 व 24 मई को बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति

जौनपुर में 23 व 24 मई को बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति

कटौती समय में जरूरी कार्यों को किया जाएगा पूर्ण

जौनपुर। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हुसेनाबाद से पोषित टाउन नम्बर 1 के अनुरक्षण कार्य 23 एवं 24 मई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं 33/11 केवी नईगंज से पोषित टाउन नम्बर 1 के अनुरक्षण कार्य का 23 एवं 24 मई को 14 बजे से 16 बजे तक कराया जायेगा। इस दौरान हुसेनाबाद एवं नईगंज से पोषित 11 केवी फीडर टाउन नम्बर 1 पर सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
 इस आशय की जानकारी देते हुये इं. हरीश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें। विद्युत कटौती के समय में शहर में विद्युत के कुछ जरूरी कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ