ड्यूटी से अनुपस्थित चार सफाई कर्मी निलंबित
खुद अपनी ड्यूटी ना करके, दूसरों से करवाते थे काम
ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ ने की त्वरित कार्रवाई
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
बदलापुर। कोरोना कोविड के इस महामारी के दौर में अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रह कर दूसरों से काम करवाने वाले चार सफाई कर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। इनमें तीन सफाई कर्मी महाराजगंज विकास खंड और एक सफाई कर्मी बदलापुर विकासखंड में तैनात था। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने यह कार्रवाई क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर जांच के बाद की है। सीडीओ ने मीडिया को बताया कि जिले में ऐसे सफाई कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।
जो महामारी के इस दौर में गांव में सेनिटाइजर का कार्य न करके अपनी ड्यूटी किसी दूसरे लोगों से करवा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें निलंबित करते हुए सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया अभी बदलापुर और महाराजगंज से यह कार्रवाई शुरू हुई है । इसके बाद जिले के सबसे बड़े ब्लॉक शाहगंज सोंधी, खुटहन और सुईथाकला, करंजाकला में भी यह कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र से पिछले दिनों ग्रामीणों ने ऐसी तमाम शिकायतें की थी।
जिसमें विभिन्न गांवों के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गांव में सफाईकर्मी ज्यादातर अनुपस्थिति रहते हैं। और वह गांवों में साफ- सफाई एवं सेनेटाइज नही करते। जिसके प्रश्चात शनिवार को बदलापुर ब्लाक के कूहीकला गांव के सफाईकर्मी विजय कुमार, महराजगंज ब्लाक के अंतर्गत उमरीखुर्द के सफाईकर्मी विनोद कुमार, असरोपुर के सफाईकर्मी राजेन्द्र एवं आनन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से डीपीआरओ द्वारा निलंबित कर दिया गया हैं।
बॉक्स
जनता की जिम्मेदारियों को समझें कर्मचारी, रमेश मिश्र
बादलपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना कॉविड के इस महामारी के दौर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
क्योंकि गांव में इस समय साफ सफाई पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्मियों से मेरा विनम्र निवेदन है अपने कार्यो के प्रति सजग रहे और जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपने कार्यो का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। नहीं तो लापरवाही की शिकायत मिलने पर आपके प्रति आवश्यक कार्यवाही करने में जरा भी परहेज नही किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ