मृतक शिक्षकों कर्मचारियों के परिवार का आह नहीं झेल सकेगी सरकार, रमेश सिंह
फर्जी बयानबाजी व आंकड़ों की बाजीगरी से बाहर निकले शिक्षामंत्री
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा 2000 शिक्षकों की मौत को महज तीन मौत बताने से प्रदेशभर के शिक्षक नेताओं में खासा आक्रोश फैल गया है। योगी सरकार की इस दोषपूर्ण नीति के विरोध में शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के लोग एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
पूर्वांचल में इस आंदोलन का आगाज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने गुरुवार को सैकड़ों शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयोग को भेज कर किया है।
इस पत्र में शिक्षक नेता रमेश सिंह ने सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी
द्वारा कोरोना से मृत शिक्षकों को लेकर जो आंकडो की बाजीगरी दिखाई गई है। उस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन करने का ऐलान भी कर दिया है।
शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि न देनी पड़े, इसलिए उनकी संख्या महज तीन दर्शायी जा रही है, जो वास्तव में लगभग 2000 के करीब पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगर शासन ने अविलम्ब सभी पीड़ित परिवारों को 50 लाख की अनुग्रह राशि नही जारी किया तो भविष्य में प्रदेश भर के शिक्षक, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी शासकीय कार्य एवं निर्वाचन कार्य से खुद को अलग कर लेंगे और जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
बॉक्स
सरकार की विफलता हो रही है साबित, रमेश
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जो खुद पहले एक शिक्षक थे, और उनके द्वारा शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए इस तरह का गैर जिम्मेदारी पूर्व बयान देना बेहद ही निंदनीय है।
विश्व का कोई भी चिकित्सक यह कहने की स्थिति में नही है कि कोरोना से संक्रमित कोई भी रोगी संक्रमण के 24 घण्टे के अंदर मृत हो जाएगा। परन्तु राज्य चुनाव आयोग व बेसिक शिक्षा मंत्री के पास न जाने कौन सा थर्मामीटर है, जिसके आधार पर वे फर्जी आंकड़े निकाल रहे हैं, और महज 3 लोगों का आंकड़ा निकालने में उनकी प्रयोगशाला 20 दिन लगा देती है।
0 टिप्पणियाँ