Header Ads Widget

ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

मड़ियाहूं के दादरा बाईपास पर हुई यह घटना
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास पर ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में शनिवार को बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही  मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ कर थाने भिजवाया।
           बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी शिव कुमार दुबे पुत्र नरेंद्र दुबे उम्र 18 वर्ष बाइक से मड़ियाहूं की तरफ आ रहा था। मछली शहर से मड़ियाहूं की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार युवक बाइक समेत फिसलकर ट्रक के नीचे चला गया। जिसके कारण चक्के के नीचे जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
        सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पकड़ कर थाने भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ