Header Ads Widget

नग्न अवस्था में बेहोश मिले युवक ने तोड़ा दम

नग्न अवस्था में बेहोश मिले युवक ने तोड़ा दम

सरपतहाँ थाना क्षेत्र  के अमरजीत गौतम के रूप में हुई युवक की पहचान 

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर ।  जिले के खुटहन थाना  क्षेत्र हैदरपुर गांव के पास शनिवार की भोर में एक युवक नग्न अवस्था में  बेहोशी की हालत में देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो घायल युवक जीवित था। उसकी अंतिम सांसे चल रही थी। ग्रामीणों ने आनन-फ़ानन में इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुँची एंबूलेंस व अपराध निरीक्षक शीतल चन्द्र हमराहियो संग घटना स्थल पर पहुंचकर उसे सीएचसी खुटहन भिजवाया।  जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख़्त अमरजीत गौतम पुत्र पंचम गौतम (35वर्ष) निवासी लखरैया थाना सरपतहां के रूप में हुई है।  
फ़िलहाल मौत कैसे हुई है, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। खुटहन थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। युवक  यहां कैसे और किसके साथ आया।  उसके साथ कौन-कौन लोग थे, और तमाम बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ