Header Ads Widget

ईद व कोरोना को लेकर जौनपुर पुलिस अलर्ट

ईद व कोरोना को लेकर जौनपुर पुलिस अलर्ट

✍️इम्तियाज अहमद सिद्दीकी


जौनपुर । थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर जौनपुर में पुलिस पब्लिक व दुकानदार में लुक्का छिप्पी का खेल जा रहा मौका देखकर दुकानदार थोड़ा सा सामान निकाल कर ग्रहक को देता फिर इधर उधर देख लेता क्योंकि की पापी पेट का सवाल था हर किसी को अपने परिवार का पालन पोषण करना होता है 
चाहे व दिहाड़ी मजदूर हो या फिर ई रिक्शा वाले या दुकान हो हर किसी को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोजी रोटी का इन्तजाम करना होता है 
*ऊपर से ईद का त्योहार है*
इस त्योहार हर कोई खरीदारी करता है 
चाहे व अमीर हो या गरीब हो 
मगर कुदरत की विडंबना देखे की दो साल से सभी दुकानदारो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है 
पिछ्ली साल की तरह इस साल भी कोविड19 की माहमारी ने विकराल रूप ले रखा है 
जीवित रहेगे तो फिर खुशियां मना लेगे सजक रहे अवरो को भी सजक रहने को कहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करे 85प्रतिशत इसी से बचाव है
वही शहर में चप्पे चप्पे पर बैरियर लगा दिया गया है 
और आने जाने वालों को रोका जा रहा है 
चाहरसू चौराहा. कोतवाली चौराहा, नवाब यूसुफ रोड़, किला रोड़, अटाला मस्जिद, सब्जी मंडी, बड़ी मस्जिद,सभी जगह पर पुलिस की पैनी नजर बानी हुई है
होमगार्ड ,पुलिस,एस आई,एस एच ओ, क्षेत्रअधिकारी आदि अभी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं 
और आने जाने वालों को सूचित कर रहे हैं बेवज़ह घर से बाहर न निकले बहुत ही जरूरी हो तो घर से निकले नही तो घरों में रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ