Header Ads Widget

पूर्व एमएलसी के भाई केएल पालीटेक्निक के चेयरमैन कन्हैयालाल का निधन

पूर्व एमएलसी के भाई केएल पालीटेक्निक के चेयरमैन कन्हैयालाल  का निधन

क्षेत्रवासियों ने शोक सभा कर दी उन्हें  श्रद्धांजलि

✍️देवेंद्र यादव

जौनपुर। समाजसेवी मल्हनी बाजार स्थित केएल पॉलिटेक्निक के चेयरमैन व पूर्व सपा एमएलसी लल्लन यादव के भाई कन्हैया लाल यादव का हृदय गति रुकने से बुधवार को निधन हो गया।इसी परिवार में अभी एक सप्ताह पहले  एमएलसी लल्लन यादव के बेटे सपा नेता राजन यादव की पत्नी की जनपद भदोही स्थित अपने मायके में असामयिक निधन हो गया था। एक ही परिवार में दो दो लोगों की मौत से  पूरा इलाका शोकाकुल हो उठा है। क्षेत्रवासियों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी है।
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरबसपुर बेलावां गांव निवासी एवं मल्हनी बाजार स्थित केएल पॉलिटेक्निक के चेयरमैन व पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव के भाई 78 वर्षीय कन्हैया लाल यादव का बुधवार की दोपहर लखनऊ हास्पिटल में उपचार के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 
उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्रवासियों में शोक छा गया।  क्योंकि यह परिवार अपने घर की होनहार बहू के निधन का गम अभी भुला ही नहीं था कि परिवार के एक और मुखिया के निधन से गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
कन्हैया लाल यादव के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी इमामपुर स्थित राधा वल्लभ फार्मेसी कॉलेज की चेयरमैन हैं।एक बेटे राजकुमार यादव सिद्दीकपुर स्थित राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल रह चुके हैं। वो इस समय गैर जनपद में कार्यरत हैं। तीसरे नंबर की बेटी पेशे से चिकित्सक हैं, और लखनऊ में कार्यरत हैं। सबसे छोटे बेटे डॉ शिवकुमार यादव केएल पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर हैं। वह घर पर अपने पिता कन्हैयालाल यादव की देखरेख करते थे। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी के निधन पर नूरुद्दीन खां गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल जुल्फिकार खां, ब्रजेश इंटर कालेज गुलालपुर के प्रिंसिपल जेपी सिंह, राजबहादुर महाविद्यालय के प्रिंसिपल ज्योतिष प्रकाश यादव, सहकारी इंटर कॉलेज मिहरावां के प्रबंधक राजीव सिंह, केडी इंटर कॉलेज खेतासराय के प्रिंसिपल डॉ. नीरज सोनी, शिक्षक मोहम्मद हाशिम व अमित वत्स, पत्रकार देवेंद्र यादव आदि लोगों ने शोक श्रद्धांजलि दी।


एमएलसी के भाई के निधन पर जताया शोक


खेतासराय।  कस्बे के प्रमुख समाजसेवी  व राज गौरव महाविद्यालय खुटहन के संस्थापक प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह यादव  अध्यक्षता में बुधवार को उनके खेतासराय स्थित आवास पर कोरोना कॉविड के निर्देशों का पालन करते हुए शोक सभा आयोजित की गई।  जिसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखते हुए सपा एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव के  भाई कन्हैया लाल  यादव  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए समाज में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।  शोकसभा में वरिष्ठ समाजसेवी तेज मणि यादव, ओम प्रकाश यादव, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, शरद यादव एडवोकेट,  इंजीनियर प्रशांत यादव, रतन चंद यादव,  रामप्रसाद शर्मा, विपुल, वरिष्ठ भाजपा नेता  सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, राम आशीष, रमेश सेठ, अजय सिंह, साहब लाल बिंद,  त्रिभुवन यादव अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ