●अन्य जनपद में पिकअप वाहन व सामान बेचने के फिराक में थे लुटेरे।
अज़ीम अहमद खान (संवाददाता उत्तर प्रदेश)
सुल्तानपुर। जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौसा के पास बीते दिनों हुए डकैती का गठित पुलिस व स्वाट टीम ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के सामान को बरामद किया है, गौरतलब हो, कि 13 मई को बाँदा जिले के कालिंजर से अपना घरेलू सामान पिकअप वाहन से लेकर आ रहे दरोगा को लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरौसा बखत के पूरा के पास दो मोटरसाइकिल सवार 6 शातिर लुटेरों द्वारा पिकअप वाहन सहित सामान लूट लिया गया था,जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ,जिले के कप्तान डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी राधेश्याम शर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाल बेचू सिंह यादव व स्वाट टीम उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने अपने टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दिया था, शनिवार को सूचना मिली कि बखत के पूरा के पास लूट के सामान और पिकअप वाहन को शातिर अपराधी अम्बेडकर नगर में बेचने जाने के फिराक में है,सर्विलांस के जरिये पापर घाट के पास से पुलिस व स्वाट टीम ने लूटी गई पिकअप व सामान को कब्जे में लेकर घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया, डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान कोतवाली देहात के हरिरामपुर गांव निवासी प्रियांशु सिंह उर्फ प्रियप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश सिंह व दूसरे की पहचान पन्ना टिकरी गांव के दद्दन पाठक पुत्र बलिराम पाठक के रूप में हुई,शातिर डकैतों के पास से लूट की पिकअप एमपी19 जीए 3289,5कुर्सी, तख्ता,5लीटर सरसो तेल,20 किलो चीनी,60किलो दाल,150किलो चना और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस बढ़ी घटना का खुलासा करने में कोतवाल बेचू सिंह यादव ,स्वाट टीम अजय प्रताप सिंह यादव,सर्विलांस टीम उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह,बरौसा चौकी इंचार्ज गौरव अवस्थी, हेड कांस्टेबल परवेश यादव,अनुराग सिंह,समरजीत सरोज,निर्भय सिंह,हेमंत यादव,कांस्टेबल विकास सिंह,तेजभान,दुर्गादत्त दीक्षित, नीलेश कुमार,रणजीत यादव,उपेंद्र वर्मा को सफलता हाथ लगी, अन्य फरार शातिर लुटेरों की तलाश जारी है।

0 टिप्पणियाँ