Header Ads Widget

एसडीएम, सीओ ने दुकान को सील कराते हुए की सख्त कार्रवाई

एसडीएम, सीओ ने दुकान को सील कराते हुए की सख्त कार्रवाई


दुकान में बाहर से शटर बंद करके हो रही थी खरीद फरोख्त


दुकान के बाहर खड़ी दर्जनों बाइक, कार से प्रशासन हुआ हतप्रभ


✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)07 मई
                कोरोना कॉविड के इस भयानक महामारी के दौर में  शासन ने जहां सभी दुकानों को  बंद करने के कड़े निर्देश दिए हैं  वही जिले के सबसे बड़ी तहसील शाहगंज में खेतासराय मेंन  रोड पर स्थित नगर के बड़े कपड़ा व्यापारी मनोज ड्रेसेज की दुकान पर  शुक्रवार को शाहगंज तहसील प्रशासन ने   छापेमारी करके कोविंद नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दुकान को सील कर दिया। इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट ने दुकानदार पर बड़े अर्थदंड लगाने की तैयारी की है।
दरअसल सीओ अंकित कुमार को कुछ दुकानदारों ने गोपनीय सूचना दी कि हम लोग अपनी दुकानें बंद किए हैं, और कस्बे के प्रमुख व्यापारी बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर ही अंदर हर दिन दुकान संचालित करते हैं। रमजान और वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते खरीदारों की भारी भीड़ यहां जुटती है।
 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ वहाँ  छापेमारी की तो यहां 100 से अधिक ग्राहक मौके पर पाए गए ।  किसी भी ग्राहक के पास चेहरे पर मास्क नहीं था। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह जो कपड़ा खरीदे थे उसे ही मुंह पर लगा कर ढकने लगे । पुलिस ने दुकान को सील कर दिया गया। दुकानदार के खिलाफ बड़े दंडात्मक कार्रवाई करते हेतु डीएम को  विधिक कार्रवाई की सूचना दे दी गई है। इस संबंध में डिप्टी एसपी अंकित कुमार  बताया कि पिछले कई दिनों से गोपनीय सूचना मिल रही थी कि इस दुकान पर बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर से लोगों को सामानों की खरीद फरोख्त कराई जाती है, फिर बीच-बीच में शटर खोलकर लोगों को निकाला जाता है । इससे कोरोना कोविड के भयानक रूप से फैलने की आशंका प्रबल हो गई  थी। जिसके बाद मामले की जानकारी डीएम व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को देते हुये  उक्त कार्रवाई की गई।
 



खेतासराय  में भी है ऐसे कई दुकानदार

खेतासराय। शाहगंज तहसील प्रशासन कोविड नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भले ही सख्त कार्रवाई कर रही है लेकिन खेतासराय पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में असफल दिख रही है ।
नगर पंचायत खेतासराय में ऐसे ही कुछ  फल व सब्जी विक्रेता, केराना के दुकानदार हैं।  जो कुछ पुलिसकर्मियों की शह पर खुलेआम अपनी दुकानें लॉकडाउन के समय भी संचालित करते हैं । कुछ लोग जब इसका विरोध करते हैं तो वह पुलिस की शह पर मारपीट करने को आमादा हो जाते हैं । कस्बे के दुकानदारों ने जिले के पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए ऐसे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ