मरूफपुर ऐसा गाँव जहां 1982 से एक ही परिवार का दबदबा, आठवीं बार चुने गए प्रधान
जौनपुर : शाहगंज विकास खण्ड सोंधीं के मरूफपुर ग्रामसभा में कई दशकों से प्रधानी सीट एक ही परिवार के पास है बीच में आरक्षण हुवा तो परिवार के समर्थक ही चुनाव लड़कर प्रधान बने गाँव का यह परिवार सज्जाद प्रधान का परिवार है जो कि खुद लगातार 1982 से इस गांव के प्रधान चुने जारहे थे अबकी बार उनके बेटे चुनावी मैदान में रहे जिन्होंने 100 वोटों से जीत दर्ज कर परिवार का दबदबा कायम रखा
मो० सालिम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार के लिए गांव के लोग सबसे सर्वोपरि रहे हैं। परिवार हर तरह से सबकी मदद करता आया आ रहा है और इसलिए लोग भी उन्हें हर बार सम्मान के साथ विजयी करते आ रहे हैं।
नव निर्वाचित प्रधान मोहम्मद सालिम ने कहा कि गांव की सम्मानित जनता ने हमेशा मेरे पूरे परिवार को सम्मान दिया है कई बार लगातार मेरे पापा को प्रधान चुना और अबकी बार मैं जब पहली बार चुनावी मैदान में आया तो जनता ने मुझे भी विजयी बनाया
0 टिप्पणियाँ