Header Ads Widget

तीन लोगों की मौत से हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, पूरे गांव को किया सैनिटाइज

तीन लोगों की मौत से हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा,  पूरे गांव को किया सैनिटाइज

एसडीएम  की पहल पर मृतक सफ़ाई कर्मी का हुआ अन्तिम संस्कार

स्वास्थ्य विभाग के समझाने पर कुछ लोगों की आर टी पीसीआर जांच हुई।
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)15 मई
               बीते दिनों दो दिन के अंतराल में तीन लोगों की मौत से गांव में अभी भी दहशत बनी हुई है। प्रशासन ने पूरे गांव को एक दर्जन सफ़ाई कर्मियों से  सफाई के साथ दवा का छिड़काव कराया। ऊधर स्वास्थ कर्मियों की टीम  गांव के लोगों से सेंपल लेने गए तो बाशिंदो ने बैरंग लौटा दिया। बहुत समझाने पर आर टी पीसीआर की टेस्टिंग कुछ लोगों ने ही कराई।
शुक्रवार की देरशाम मृतक सफाई कर्मी के परिजन पीएम के लिए अड़े हुए थे। इस पर एसडीएम के  आश्वासन पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
           दरअसल क्षेत्र के महरौड़ा में 25 वर्षीय लक्ष्मण का तबियत अचानक ख़राब हुई तो जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गयी। जब कि कंचन 35 वर्ष ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
इसके अतिरिक्त सफाई कर्मी अरुण 30 वर्ष की वाराणसी में मौत हुई।
 अखिलेश 26 वर्ष की अभी भी सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों के अनुसार इनमें से किसी को कोई बीमारी नही थी,सभी युवा थे अचानक आँखों की रोशनी कम हो गई।
दिखाई कम देने लगा,सांस लेने में तकलीफ़ शुरू हो गई। अभी भी कई लोग बीमार चल रहे है, जो अपने स्तर से उपचार करा रहे है।
हालांकि लोग दहशत के चलते कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। प्रशासन इस संदिग्ध मौत पर कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे है।
गांव के सूत्रों की मानी जाए तो ग्रामीण मौत का कारण जहरीली शराब बता रहे है।  प्रशासन द्वारा किसी का पोस्टमार्टम न कराए जाने की वजह से ग्रामीणों के आरोप पर बल नहीं मिला।सफाई कर्मी अरुण के परिजनों ने एक बारगी पीएम के लिए प्रयास किया तो सीओ ने पोस्टमार्टम के लिए हाथ खड़े कर दिए।उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार वर्मा के आश्वासन पर  खुटहन के पिलकिक्षा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
अब ये तीनों मौत प्रकृति से या अन्य कारणों से हुई,  हमेशा हमेशा के लिए सिर्फ एक रहस्य  बन कर रह जाएगा। 
खेतासराय के एसएचओ राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ गांव पर पैनी नज़र रखे हुए है।  वह भी इस मामले में अधिक पूछने पर काफी कुछ गहराई तक खुलने को तैयार नहीं हैं। सिर्फ यही कहते हैं कोरोना कोविड का प्रकोप अब गावों में चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ