Header Ads Widget

सोंधी : प्रधान पति की उपचार के दौरान बीएचयू में निधन |

सोंधी : प्रधान पति की उपचार के दौरान बीएचयू में निधन |

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान हुए थे बीमार | 

ग्रामीणांचल में सेनेटाइज कार्य कागजों तक सीमित |


✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)08 मई
              जैगहा गांव के प्रधान पति वासुदेव की उपचार के दौरान बीएचयू वाराणसी में शनिवार को निधन हो गया।पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद बीमार हुए तो अंत तक ठीक नही हुए।नवागत प्रधान पति के मौत से गांव में शोक का माहौल है।
          जैगहा स्तिथ एक इंटर कालेज में वासुदेव चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है।उक्त गांव की सीट अनुसूचित जाति महिला आरक्षित हुई तो प्रधानी के चुनाव में पत्नी सीता को मैदान में उतारा तो गांव के लोगों ने प्रधान चुन लिया।गांव वालों के मुताबिक उक्त कर्मचारी पंचायत चुनाव की ड्यूटी के बाद से ही सर्दी जुकाम हुआ तो अपने तरीके से डॉ के परामर्श पर ट्रेटमेंट ले रहे थे।बीच मे चेस्ट में इंफेक्शन बढ़ा तो परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।तबीयत अचानक बिगड़ी तो चिकित्सकों ने बीएचयू रेफ़र कर दिया।तीन दिन उपचार हुआ लेकिन शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया।प्रधानपति की आसमयिक मौत से गांव में मातम छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।गांव के कुछ लोग दबी जुबान से कोरोना पॉजिटिव बता रहे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से किसी तरह की पुष्टि नही हुई।वही दूसरी तरफ़ शाहगंज विकास खण्ड अपर मुख्य सचिव की आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत  में दवा के छिड़काव के साथ सेनेटाइज तो किया जा रहा है लेकिन ग्रामीणांचल में सेनेटाइजर का कार्य कागज के पन्नो तक सीमित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ