Header Ads Widget

जन्मदिन पर बधाई देने के सिवाय महामारी में जरूरतमंदों की मदद करें: सौरभ मिश्रा


जन्मदिन पर बधाई देने के सिवाय महामारी में जरूरतमंदों की मदद करें: सौरभ मिश्रा

● नए अंदाज में छात्र नेता ने मनाया अपना जन्मदिन, पौध रोपित कर बाटें मास्क।

अज़ीम अहमद खान (संवाददाता उत्तर प्रदेश)
 
सुल्तानपुर-कोरोना महामारी के दौरान रोजाना यह नजारा नजर आ रहा है कि कहीं पर ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं पर किसी को इंजेक्शन समय पर नहीं मिल पा रहा है, रोजाना हजारों की तादाद में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। इस महामारी के दौरान जनपद के कटका खानपुर निवासी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया संगठन के जिला मंत्री छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने अपने जन्मदिन को कुछ नए अंदाज में मनाते हुए दिखे जहाँ लोग अपने जन्मदिन पर केक और मिठाइयों को खिलाकर खुशियां मनाते हैं तो वहीं छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर पौध रोपण करते हुए लोगों को मास्क वितरित करते हुए मनाया,और साथ ही साथ लोगों से मास्क लगाने, हाथ धुलने समेत कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया, छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने बधाइयां और उपहार देने वाले लोगों से अपील किया कि बधाई व उपहार देने के सिवाय किसी गरीब,असहाय, मजदूरों व जरूरतमंद लोगों की मदद करो, इस महामारी में इससे बड़ा पुनीत कार्य और कुछ नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ