बारात में बदमाशों ने दूल्हे के चाचा को मारी गोली , हालत नाजुक
बाइक सवार दो बदमाशों ने कमर में मारी है गोली
जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के असवा गांव में शुक्रवार की रात बदलापुर के ऊदपुर (गेल्हवा) गांव से आई बरात में दुल्हे के चचेरे भाई को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगते ही बारात में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही तत्काल मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
क्षेत्र के असवां गांव निवासी रमाशंकर तिवारी की पुत्री रूची तिवारी की शादी बदलापुर के ऊदपुर (गेल्हवा) गांव निवासी सत्यनारायण के पुत्र चंदन पाण्डेय के साथ 21 मई को तय हुई थी। दरवाजे पर आई बारात में द्वारचार का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दुल्हे का चचेरा भाई सुशांत उर्फ शोले दुल्हे की गाड़ी चला रहा था। बताया गया कि द्वारचार के बाद दो बाइक सवार आए और तमंचे से उसके कमर में गोली मारकर फरार हो गए। लोगों द्वारा पीछा करने के बाद भी पता नहीं चला। थानाध्यक्ष मीरगंज श्रीप्रकाश राय, जंघई चौकी इंचार्ज के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
0 टिप्पणियाँ