Header Ads Widget

शाहगंज ब्लाक में शिक्षक कर्तव्य निष्ठा से कर रहे हैं कार्य, डा गोरखनाथ पटेल


शाहगंज ब्लाक में शिक्षक कर्तव्य निष्ठा से कर रहे हैं कार्य, डा गोरखनाथ पटेल

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के बेहतर कार्यों की खुले मन से बीएसए ने की प्रशंसा


✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

शाहगंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जिले में शाहगंज विकासखंड शैक्षिक गुणवत्ता में सर्वोत्तम है ।
इस ब्लॉक के शिक्षकों,  प्रधानाध्यापकों समेत अन्य कर्मियों में कुछ अलग करने की गजब की लालसा रहती है। इसके लिए ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बेहतर माहौल पैदा करके पठन-पाठन से लेकर सारी व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया है।
        वह शनिवार को प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में प्रधानाध्यापको की विशेष बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इसके पहले बीएसए  डा गोरखनाथ पटेल ने शाहगंज ब्लाक में हो रहे विधालयी सुन्दरीकरण, कायाकल्प कार्य, आनलाइन शिक्षण कार्य, एम डीएम एक्सेल अपलोड, प्रेरणा पोर्टल पर डीबी टी एंव नवीन पंजीकरण, मानव सम्पदा, यूं डाइस सर्टिफाइड व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा किया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों ने शत प्रतिशत परिणाम दिया तो खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी सराहना करने से नहीं चूके।
     उन्होंने जिले के परिषदीय विद्यालयों में विशेषकर शाहगंज ब्लाक की स्थिति पर प्रशंसा करते हुए कहा कि देखने से लगता है कि यहां बहुत काम हुआ है। इसी प्रकार शिक्षकों को पूरी लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
 उन्होंने कहां कि किसी भी समस्या के लिए आप हमसे मिलकर सकते हैं, जरूरी समस्या को तुरंत दूर किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने प्रगति रिपोर्ट पेश किया।
इस अवसर पर विद्यालय में बीएसए डॉक्टर पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर एमडीएम अरुण कुमार मौर्य ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, सै मो मुस्तफा, लोकेश मौर्य, अशोक कुमार, मनोज यादव, रुपेश सिंह, सहित न्याय पंचायत मेहरावां, खलीलपुर, मानीकला, कुहिया, बड़ौर, रुधौली, बरंगी व खेतासराय के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।



♦️मृतक शिक्षक को याद कर दी श्रद्धांजलि

खेतासराय। प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में तैनात प्रतिभाशाली प्रधानाध्यापक डॉ सभाजीत यादव का कोविड काल में निधन हो गया था। इसके साथ ही कुछ अन्य शिक्षकों के निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव की अध्यक्षता में  शनिवार को विद्यालय परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर सभी शिक्षकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल व अन्य लोगों ने स्वर्गीय राजेश गौतम सहायक अध्यापक प्रा वि ताखा पूरब व स्वर्गीय बृजेश सिंह शिक्षामित्र प्रा वि मोहम्मदाबाद का आकस्मिक निधन हो गया था। जिनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रख कर मृतक आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ