Header Ads Widget

गणेश पूजन उत्सव महा समिति ने डीएम को सौंपा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन

गणेश पूजन उत्सव महा समिति ने डीएम को सौंपा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन

गणपति पूजा के लिए इंतजार है शासन के नए गाइड लाइन का, संजीव यादव

10 सितंबर से गणेश पूजन उत्सव शुरू होने की उम्मीद

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। आगामी 10 सितंबर  से शुरू होने वाले  गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर श्री गणपति पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा से उनके कैंप कार्यालय में मिला। इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने कहा कि 10 सितंबर से शुरू होने वाले श्री गणेश पूजनोत्सव के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी किया जाए। उन्होंने समिति की ओर से 14 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा।
जिससे पूजन समितियों को प्रतिमा स्थापना में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी उत्पन्न ना हो।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन समाप्त कर दिया। स्कूलों कॉलेज खोले जा रहे हैं, शॉपिंग मॉल होटल व पार्क आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। उसी तरह से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजन समितियों को भी प्रतिमा स्थापना की अनुमति मिलनी चाहिए।
इसी क्रम में महासमिति के अध्यक्ष संजय जंडवानी ने कहा कि जिस तरह से सारे व्यवसायिक कार्य व अन्य कार्य कोविड-19 से बचाव का पालन करते हुए किया जा रहा है। उसी तरह से हम सभी लोग श्री गणेश पूजनोत्सव का कार्य करेंगे।  हम मांग करते हैं कि पूजन संपन्न कराने हेतु पूर्व की भांति हमारी मांगे समय रहते हैं संबंधित विभागों द्वारा पूरा कराया जाए।
महासमिति के पदाधिकारियों की बातें सुनने के बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि आपकी मांगे जायज है।  हम लोगों को भी श्री गणेश पूजनोत्सव संबंधी शासन की गाइड लाइन का इंतजार है।  जैसे ही शासन द्वारा कोई गाइडलाइन जारी की जाती है, वैसे ही आप सभी को अवगत करा दिया जाएगा।  जिससे पूजन समितियों को प्रतिमा स्थापना करने में कोई दिक्कत या परेशानी ना होने पाये।
 गाइडलाइन जारी होने के उपरांत आप की सारी मांगे संबंधित विभागों द्वारा समय रहते पूरा करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर महासमिति के संरक्षक अरशद कुरैशी, आनन्द उपाध्याय, संयोजक नवीन सिंह बसगोती, महासचिव दीपक जावा, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र सिंह राज, युवा कलाकार सलमान शेख आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ