ऋण मेला में यूबीआई के 22 शाखाओं ने स्वीकृति किया 2 करोड़ का लोन
कई सेक्टर में 90 लाभार्थी हुए लाभांवित
ग्राहकों का विश्वास हमारे लिए अहम, कृष्ण मुरारी
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत(जौनपुर)12 अगस्त
कोरोना काल मे हुए किसानों और व्यापारियों के नुकसान को लेकर यूपी सरकार काफ़ी गम्भीर हो गई है। यूबीआई के स्थानीय ब्रान्च के साथ 22 शाखाओं द्वारा ऋण मेला का आयोजन गुरुवार को समारोह पूर्वक किया गया। कई सेक्टरों में 90 पात्रों को 2 करोड़ रुपए लोन स्वीकृति हुआ। ऋण राशि पाकर किसान आए कारोबारियों का चेहरा खिल उठा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डिप्टी रीजनल हेड कृष्ण मुरारी वर्मा ने कहा कि कारोबारियों के साथ किसानों की कमर लॉकडाउन में टूटी है, लघुउद्योग के साथ किसानों को आय का स्रोत बढाने के लिए यूबीआई आम लोगों के साथ खड़ी है।पूरे यूएसए के लोगों को लोन दिया गया।ग्राहकों का विश्वास हमारे लिए अहम है।
एलडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि केसीसी यूबीआई के सभी ब्रांच में दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिस के पास डेरी लोन लेने के लिए जमीन नही है, उन्हें भी स्वीकृति किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबन्धक अमरेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भरोसा दिया कि बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ आमजन आम उपभोक्ता किसानों छात्रों को प्राथमिकता पर दिलाने के लिए हर संभव प्रयत्न सील रहूंगा।
ग्राहक को हर संभव मदद करने में मैं खुद हमेशा तत्पर रहता हू। शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप साल भेंट किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप सेबसमृद्धि केन्द्र प्रभारी दिलीप प्रसाद,प्रबंधक राजीव कुमार, अरविन्द कुमार, अजय कुमार सिंह, मो जियाउद्दीन,वैशनी तिवारी, दशरथ यादव सहित 22 शाखाओं के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ