Header Ads Widget

विद्यार्थियों ने सनराइज़ स्कूल का नाम किया रोशन

विद्यार्थियों ने सनराइज़ स्कूल का नाम किया रोशन

बेहतर शिक्षा देना ही उद्देश्य-जागृति चित्रवंशी

नौशाद मंसूरी✍

शाहगंज(जौनपुर)। सबको बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।आज के दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अतिआवश्यक है।शिक्षा से ही देश और समाज मे जागरूकता और विकास लाया जा सकता है।
उक्त बातें क्षेत्र के बंसराज मेमोरियल सनराइज़ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी ने एक औपचारिक मुलाकात के दौरान कहीं।उन्होंने बताया की इस साल विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम आया है।टॉपर बच्चो में इंटर के रविकांत वर्मा 95.8 प्रतिशत, कविता प्रजापति 93.8प्रतिशत, स्तुति यादव 93.8प्रतिशत एवं हाईस्कूल में अंश राजभर96प्रतिशत, अंश चौरसिया 95.2 प्रतिशत एवं कंचन प्रजापति ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के साथ घर परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ