इम्तियाज हत्याकांड के हत्यारोपित पुलिस के शिकंजे में
लेदरही गांव में पुलिस टीम ने दी थी दबिश
महीनों से चल रहा था फ़रार,भेजा चालान न्यायालय
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)13 अगस्त
पैसे की लेनदेन को लेकर लेदरही गांव निवासी इम्तियाज हत्याकांड के हत्यारोपित शुक्रवार की सुबह गांव में ही खेतासराय पुलिस के हत्थे चढ़ गए।आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली।पूर्व में वह दो गुट के बर्चस्व में मारपीट, लूट हत्या के प्रयास के आधा दर्जन मामले में पाबन्द रहा।पुलिस ने लिखा पढ़ी कर चालान न्यायालय भेज दिया।
एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस पेट्रोलिंग पर थी,मुखबिर की सूचना पर गांव से ही इम्तियाज हत्याकांड के एक आरोपित फय्याज अहमद उर्फ़ बुद्धू पुत्र अशफाक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाई।लिखा पढ़ी कर शाम को चालान न्यायालय भेज दिया।
मालूम होकि लेदरही गांव निवासी फय्याज और इम्तियाज से पैसे की लेन देन को लेकर रंजिश चली आ रही थी,14 फरवरी को दूसरे पक्ष ने लहूलुहान कर दिया।बीएचयू में दूसरे दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी।बड़े बेटे वामिक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।आरोपी पक्ष ने न्यायालय की शरण ले लिया।जिस से मामला ठंडा बसता में चला गया।बाद में न्यायालय के हस्तक्षेप पर खेतासराय पुलिस ने धारा 302 दर्ज कर लिया।पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।उक्त हत्याकांड में पुलिस आगे की विवेचना कर तफ़्तीश को आगे बढ़ा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजेश कुमार यादव,कांस्टेबल सुनील कुमार, सतीश कुमार, राहुल सोनकर,महिला पुलिस शब्या,राखी शामिल रही।
0 टिप्पणियाँ