शौच करने निकली अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खेतासराय। जौनपुर-फैज़ाबाद रेल मार्ग पर सोमवार की भोर में शेखपुर गांव के पास अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मनेच्छा गावं निवासी उर्मिला 52 पत्नी जालंधर यादव रोज़ शौच करने के लिए रेल लाइन पार कर शेखपुर जाती थी ।रोज़ की भांति सोमवार की भोर 5 बजे वह शौच के लिए निकली तो वापस नही लौटी ।इधर कुछ राहगीरों ने रेल ट्रैक पर क्षत विक्षत महिला की लाश देख कर गांव में सूचना दी ।तब महिला की शिनाख्त उर्मिला पत्नी जालंधर के रूप में हुईव।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मृतक के तीन पुत्र है और तीनों पुत्र विवाहित है परिवार के साथ घर मे ही रहते है ।
0 टिप्पणियाँ