Header Ads Widget

कार व बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत

कार व बाइक की भिड़ंत में अधेड़ की मौत
खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रोड पर स्थित गुरैनी आरा मशीन के पास सोमवार दोपहर  कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी।जिसमे एक अधेड़ गंभीर रूप घायल हो गया।पुलिस की मदद से अधेड़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया।

रानीमऊ गांव निवासी मुनव्वर अहमद (60) वर्ष घर से बाइक लेकर गुरैनी किसी काम से जा रहा था तभी गुरैनी आरा मशीन के पास जौनपुर से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वही कार चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल अधेड़ को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ