Header Ads Widget

दो दिन से हो रही बारिश में दो दलित परिवारों का मकान ढहा

दो दिन से हो रही बारिश में दो दलित परिवारों का मकान ढहा


प्रशासन से मदद की है उम्मीद
✍️मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर )। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा गाँव में दो दलित परिवार का कच्चा मकान गिरने से तिरपाल डालकर रहने के लिए मजबूर। इन परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इन परिवारों की मदद का प्रशासन से दरकार है । बताया जाता है की रविवार की सुबह चार बजे श्याम कन्हैया गौतम पुत्र शिवनंदन गौतम वही दूसरा रामू गौतम पुत्र मिठाई लाल गौतम का सुबह 7 बजे बारिश से अचानक मकान गिर गया। ये संयोग था कि घटना के दौरान परिवार के लोग बाहर निकल गए थे। 

दोनों परिवार के लोग मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं। मजेदार बात ये है की गांव के प्रधान भी सुधि लेने नहीं आए। एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सरकार घर मुहैय्या कर रही है। दूसरी तरफ इस दोनों गरीब परिवारों को सरकारी मदद क्यों नहीं पहुंची? जो जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़ा कर रही है। दोनों परिवार के लोग अब प्रशासन से  मदद की उम्मीद में है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ