Header Ads Widget

बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधकर मनाया त्यौहार

बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधकर मनाया त्यौहार 

बाजार में खूब हुई मिठाई, राखी,  तिलक रोरी कपूर की बिक्री

पूरे दिन बाजार में रही खासी चहल-पहल, बसों में भी खूब देखी गई भारी थी

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन रविवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्यार की डोर बांधी तो भाइयों ने आर्शीवाद के साथ ही रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही बहन-भाइयों ने एक-दूसरे को उपहार दिया।
 इस दौरान बाजारों में राखियों व मिठाई की दुकानों पर भीड़ रही।  खरीदारी का दौर प्रातः काल से लेकर दोपहर तक चलता रहा।
वहीं रोडवेज में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त रही। बसों में सवार होने वाली महिलाओं को मुफ्त में मास्क भी दिया गया। केराकत क्षेत्र में भी भाई-बहन के पवित्र प्रेम से जुड़े पर्व रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर रविवार को काफी चहल पहल रही। रक्षा बंधन के मनभावन गीतों के बीच रक्षा बंधन का त्यौहार पारंपरिक रूप से उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर जन्म-जन्मांतर तक अपनी सुरक्षा का वचन लिया। इस मौके पर दूर शहरों में रहने वाले नौकरी पेशा वाले भाइ जहां खुद चलकर बहन से राखी बंधवाने गांव पहुंचे थे वहीं कई बहनों ने अपने ससुराल से मायके आकर भाई की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधी। 
जिले की सबसे बड़ी तहसील शाहगंज के खेतासराय बाजार, मल्हनी  क्षेत्र में भाई-बहन के पावन रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
सुबह से ही भाई बहन के घर तो बहन मायके में आकर अपने-अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। ऐसी ही भीड़ मड़ियाहूं ,मछली शहर, केराकत, बदलापुर, जलालपुर, मुंगरा बादशाहपुर और सदर तहसील मुख्यालय पर
देखी गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी शाखाओं सुजानगंज सबेली, मंदहा, कुंदहा, थलोई आदि शाखाओं मे परम पवित्र भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। मीरगंज क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व पर सुबह से ही रेशम की राखियां, मिठाइयों से सजी मनमोहक दुकानों पर लोगों की काफी चहल-पहल देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ