Header Ads Widget

खेतासराय में पीएसी संग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

खेतासराय में पीएसी संग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने का डिप्टी एसपी ने दिया निर्देश 

शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, एसडीएम
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय। शाहगंज के एसडीएम राजेश वर्मा, डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ खेतासराय कस्बे में फ्लैग मार्च किया । पुलिस टीम ने इस दौरान कस्बे के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में चक्रमण करके अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। इस दौरान डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने मीडिया को बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही सभी त्योहार मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शाहगंज सर्किल के खेतासराय, शाहगंज और खुटहन थाना क्षेत्र में मोहर्रम और रक्षाबंधन त्यौहार को शांति पूर्वक तरीके से मनाए जाने के लिए यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।  डिप्टी एसपी श्री कुमार ने कहा कि त्यौहार में सभी को शासन की गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।  किसी भी अराजक तत्व को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।  जो भी शरारती तत्व होंगे ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
इसके पहले अधिकारियों की टीम ने खेतासराय कस्बे में एक प्लाटून पीएसी व  खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक  राजेश यादव के साथ पुलिस टीम ने कस्बा के मुख्य चौराहा, पुरानी बाजार, स्टेशन रोड, खुटहन रोड और जोगियाना मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ