Header Ads Widget

मीडियाकर्मी से अभद्रता करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

मीडियाकर्मी से अभद्रता करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

आरोपित घर छोड़कर फ़रार
खेतासराय(जौनपुर)19 अगस्त
                इलाके के महरौड़ा मैनुद्दीनपुर गांव में समाचार संकलन करने गए मीडियाकर्मी के साथ मनबढ़ युवक द्वारा अभद्रता किए जाने पर खेतासराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही।आरोपी घर छोड़कर फ़रार है।इस प्रकरण में एडीजी के हस्तक्षेप से पुलिस हरक़त में आ गई थी
           गौरतलब है कि उक्त गांव में दलितों के बीच जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया था,जिसका वीडियो वाइरल हो रहा था।स्थानीय मीडियाकर्मी राकेश शर्मा वहाँ पहुँचे तो एक दबंग मनबढ़ युवक अजीत समाचार संकलन करने से रोक दिया।बदसुलूकी करते हुए देख लेने की धमकी दी।आहत पत्रकार ने खेतासराय पुलिस को अवगत कराया लेकिन कोई ततपरता  नही दिखाया।साथी पत्रकारों ने मामले का संज्ञान एडीजी जोन वाराणसी को कर दिया।जिस से पुलिस प्रशासन हरक़त में आ गई।बुधवार की शाम को ही एसएचओ राजेश कुमार यादव ने अभियोग पंजीकृत कर लिया।इस मामले में विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव को बनाया गया है।उन्होंने गांव पहुँचकर जाँच पड़ताल किया।आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।अब देखने वाली बात है हरक़त में आई पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार करती है या अन्य मामलों की तरह ठण्डे बस्ते में डाल देगी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ