Header Ads Widget

सामाजिक संगठन समर्पण ने मरीज़ो को वितरित किया फ़ल

सामाजिक संगठन समर्पण ने मरीज़ो को वितरित किया फ़ल   

अलग तरीके से जन्मदिन मनाने पर लोग कर रहे है सराहना
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)23 अगस्त
               क़स्बे की सामाजिक संगठन 'समर्पण' ने अपने संस्था अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर अस्पतालों में फ़ल वितरित किया।अलग तरीके से जन्मदिन मनाने पर मरीज़ो को फलाहार कराने से हर कोई सराहना करने से नही थक रहा है।
          कस्बे के प्रतिष्ठित समाजसेवी और समर्पण सामाजिक और संस्कृति संगठन के अध्यक्ष डॉ अमलेंद्र गुप्ता ने किसी तरह की समारोह कराने के बजाए अपने चन्द्र टीम के साथ हबीब हॉस्पिटल, बीएम हॉस्पिटल में मरीज़ो की कुशल क्षेम के बाद उन्हें एक-एक दर्जन केला और अन्य फल दिया।हालांकि अबतक राजनीतिक दलों के किसी बड़े हस्तियों को जन्मदिन या पुण्यतिथि के मौक़े पर मरीज़ो का फल वितरण का फ़ोटो सेशन होता रहा लेकिन यहाँ के नगर निवासी 'समर्पण' संगठन के अध्यक्ष ने नए तरीके से जन्मदिन मनाने पर लोग करने से थक रहे है। अध्यक्ष डॉ अमलेंद्र गुप्ता ने मीडिया को बताया की पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की वजह से सादगी से जन्मदिन के मौके पर मरीज़ो को फ़ल वितरित किया।उन्होंने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन के मौके पर गरीबों,लाचार और मरीज़ो को भी ध्यान देना चाहिए।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ एमएस खान, डॉ सालिम खान, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, राजकेशर, अनिल कुमार ,अनूप मोदनवाल आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ