ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नियम विरुद्ध चलने वालों में हड़कंप
अभियान के तहत दर्जनों वाहनों का किया चालान
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात जितेन्द्र दुबे
की टीम ने सोमवार को नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
टीम ने शहर के जेसीज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा समेत कुछ अन्य स्थानों पर एक दर्जन वाहनों का चालान किया । इतने ही अन्य लोगों को पहली बार कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से तीन सवारी व बिना कागज प्रपत्र के चलने वालों में हड़कंप मचा रहा।
एसपी श्री साहनी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर में जबर्दस्त अभियान चलाया गया। इस बाबत नगर के कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर वाहनों का चालान किया गया। इसी क्रम में जौनपुर-कचहरी मार्ग पर स्थित जोगियापुर पुल के नीचे टीएसआई कन्हैया राय के नेतृत्व में बिना हेलमेट, बिना कागजात, तीन सवारी सहित ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। इस बाबत बताया गया कि इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसे वाहनों का चालान किया गया। टीम में टीएसआई कन्हैया राय, शिवबदन यादव के अलावा कांस्टेबल शिवजी राय सहित अन्य जवान शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ