न्यायालय में शिक्षक संगठन की हुई जीत - डॉ अतुल प्रकाश
प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के नेतृत्व को हुई वैधता प्रदान
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व की वैधता संबंधी 21 वर्षों से चल रही रिट याचिका में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के द्वारा निर्देशित नियत प्राधिकारी उप जिलाधिकारी सदर जनपद सुल्तानपुर के न्यायालय द्वारा विगत दिनों मे अंतिम रूप से फैसला दे दिया गया है ।
जिसमें संवैधानिक तरीके से अभी तक निर्वाचित होते चले आ रहे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के ध्वज वाहक के रूप में पूर्व मे प्रदेश महामंत्री रहे, वर्तमान में दूसरी बार भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के नेतृत्व को वैधता प्रदान कर दिया है।
यद्यपि कि संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में निर्बाध एवं निर्विघ्न रुप से चल रहा था पूरे प्रदेश का समर्थन मिल रहा था फिर भी कुछ हारे हुए संघ विरोधी तत्वों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं शिक्षकों के हितों की लड़ाई को अवरुद्ध करने की मंशा से उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की गई थी। जिसका अंतिम रूप से निस्तारण योगेश त्यागी के पक्ष में आने से प्रदेश के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
इसी क्रम में जनपद जौनपुर मे योगेश त्यागी के ध्वजवाहक जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में निर्वाचित जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों ने न्यायालय के आदेश की प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल एवं वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नंदराम कुरील को शनिवार को उनके कार्यालय में सौप दिया।
इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के वैधानिक रूप से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी हैं । जनपद जौनपुर में उनके ध्वजवाहक जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में निर्वाचित पदाधिकारी ही वैधानिक रूप से पूर्व से ही कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा कोई अन्य वैध नहीं है। यदि कोई अन्य पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के लेटर हेड का दुरुपयोग करता है , तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिसके लिए जिम्मेदार वह खुद होगा।
शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने बाद में न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लेखाधिकारी सामग्र शिक्षा जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय समस्त समन्वयक एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित कर दिया गया है । प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक मोहम्मद असलम, जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, कोषाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह, राय साहब यादव , यादवेंद्र नाथ, शेर बहादुर मौर्य हवलदार, राममिलन, राकेश उपाध्याय, श्रीकांत शर्मा, संतोष कनौजिया, आनंद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ