Header Ads Widget

समाजवादी विचारधारा के वोटरों का नाम सूची से कटवा रही है यूपी सरकार, स्वामी भानु प्रताप

समाजवादी विचारधारा के वोटरों का नाम सूची से कटवा रही है यूपी सरकार, स्वामी भानु प्रताप

बूथों  को मजबूत बनाने के लिए अभी से जुट जाएं समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के सिपाही

सपा की बैठक में नए पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत है 

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक व प्रदेश कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी जिसमें समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष डां अवध नाथ पाल ,प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव व युवजन सभा प्रदेश सचिव आर बी यादव व दीपक गोस्वामी व छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा का स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी स्वामी भानु प्रताप ने कहा बूथ जितने वाला ही सबसे बडे नेता होता है, और सरकार बनने पर सबसे मजबूत बूथ अध्यक्ष ही रहेगा।
 राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यही फरमान लेकर मै बूथों पर समीक्षा कर रहा हूं , उन्होंने कहा हर विधानसभा का प्रत्याशी सिर्फ अखिलेश यादव ही है।  उनका चुनाव चिन्ह साईकिल है । इसी तर्ज पर आप लोग अपने बूथों पर वोट बढाने में लग जाय। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि समाजवादी विचारधारा के वोटों को कटवाने मे पूरी सरकारी तंत्र लगा दिया है, इसलिए आप  लोग वोट बढाने पर पूरा जोर दिजिये ।
कार्यकर्ता पूर्ण रूप से अनुशासन में रहकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें।  जो भी बूथ अध्यक्षों की भावना हमें पता चलेंगी वो सारी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाने का काम करूंगा । 
बैठक मे मंल्हनी विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव, अरशद खाँ,पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर यादव,यशवंता यादव डां जितेंद्र यादव उपाध्यक्ष,श्याम बहादुर पाल,महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, शकील अहमद, रुक्शार अहमद, राकेश मौर्या, पूनम मौर्या, जयहिंद यादव, डां शरफराज, शिवजीत यादव, रेयाज आलम, दीपचंद राम, लाल मोहम्मद रायनी, अनवारुल हक गुड्डू, राकेश अहिर,  आरीफ हबीब, शेखू खाँ नीरज यादव, गामा सोनकर, मजहर आसिफ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ