Header Ads Widget

100 घरों को पानी देने वाला हैंडपम्प खुद डेढ़ साल से अपनी व्यथा पर रो रहा

100 घरों को पानी देने वाला हैंडपम्प खुद डेढ़ साल से अपनी व्यथा पर रो रहा

✍️रिपोर्टर: मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत टाउन एरिया के सिपाह वार्ड में 100  घरों को पानी देने वाला हैंडपंप तकरीबन डेढ़ वर्षो से खराब बंद पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने सभासद से लेकर कार्यालय पर किया पर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ना तो वार्ड सभासद ने हैंडपंप बनवाने की कोशिश की नाही नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने वार्डवाशियों की इस समस्या का हल किया।सोचने वाली बात है कि डेढ़ वर्षों से बन्द पड़ा हैंडपम्प आखिर अभी तक इतनी शिकायत के बाद बना क्यों नही?वार्डवाशियों की मानें तो वार्ड के कुछ मनबढ़ व दबंग किस्म के लोगों द्वारा हैंडपम्प नहीं बनने दिया जा रहा। जबकि हैंडपम्प नहि बनने से 100 घरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2 दिनों से विधुत व्यवस्था चरमराने से पानी की सप्लाई नही होने से हैंडपम्प का बिगड़ना काफी लोगों के परेसानी का कारण बना हुआ है। वार्डवाशियों का कहना है कि हमे पानी किल्लत होने का मुख्य कारण सभासद द्वारा दबंगों का पक्ष लेकर हैंडपम्प नही बनवाना ही है।जब सभासद व नगर पंचायत वार्डवाशियों की नही सुन रहा तो वार्डवाशियों ने हैंडपम्प जल्द बनवाने के लिए जिलाधिकारी महोदय से आदेश करने की मांँग की है।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ