योगी सरकार गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करा रही है सभी सुविधाएं : मंजू सिंह
सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने लगाई कार्यशाला
गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां खाने पर दिया ज़ोर
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय पोषण माह की कार्यशाला का आयोजन किया गया।दस गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई।ब्लॉक प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पूरे ब्लॉक से सभी ग्रामपंचायतो से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का जमावड़ा रहा।
सोमवार की दोपहर सीडीपीओ भय्या लाल की मॉनिटरिंग में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिस तरीके से कड़ी मेहनत कर अपनी ड्यूटी निभा रही है,निश्चित ही वह बधाई के पात्र है।मुख्यमंत्री जी ने ऊंच-नीच को समाप्त कर दिया है आज सभी गर्भवती महिलाओं के दरवाजे तक विटामिन से भरी फल और दवाइयां कुपोषण ख़त्म करने के लिए हर गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध किया जा रहा है।
यूनिसेफ से जुड़े अवधेश कुमार तिवारी ने टीकाकरण पर प्रकाश डाला साथ ही जागरूक करते हुए उन्होंने गर्भवती और धात्री महिलाओं को क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध सब्जियों का सेवन करने के लिए आंगनवाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहगंज भैयालाल द्वारा विभागीय योजनाओं एवं राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में प्रकाश डाला।
उन्होंने जन समुदाय के बीच क्षेत्रीय भोजन अनाज गेहूं चावल और दाल संतुलित भोजन के बारे में प्रचार प्रसार हेतु जागरूक किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे दाल सोयाबीन दूध चना मूंगफली और सूखे मेवे का सेवन करने की ताकीद की।
आयरनकी प्राप्ति के लिए लोहे की कढ़ाई में सब्जी बनाने की सलाह देने के साथ गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां और विटामिन सी युक्त फल का सेवन करने के लिए कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हौंसला बढ़ाया।
गर्भवती महिलाएं नीलू गीता, ब्यूटी, अंतिमा, अमिता नीतू और रेनू की गोद भराई की गई और उनके द्वारा 4 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया जिसमें हिमांशु हिमांशु रीना और माही शामिल है।
इस दौरान प्रमुख पति अजय कुमार सिंह, मनीष गुप्ता, जगदम्बा पांडेय, डॉ गजेंद्र पांडेय,एडीओ आईएसबी ,एडीओ पंचायत खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सभी मुख्य सेविका है उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ