Header Ads Widget

जौनपुर में तैनात 20 इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष का गैर जनपद तबादला

जौनपुर में तैनात 20 इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष का गैर जनपद तबादला

वाराणसी जोन के आईजी एस के भगत की कार्यवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरश

जौनपुर। जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों में तैनात 20 इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को वाराणसी जोन के आईजी एस के भगत ने मंगलवार को कार्य मुक्त कर दिया।  यह कार्रवाई उन्होंने जिले में 3 साल पूर्ण करने वाले नियम के अनुसार की है। 
गैर जनपद भेजे गए प्रभारी निरीक्षक के सम्बन्ध में वाराणसी रेंज के अधिकारी द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से महकमे में खासा  हड़कंप मचा है। 
क्योंकि इनमें कुछ ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर थे जिनकी पुलिस महकमा और प्रदेश की शासन सत्ता में खासी पकड़ मानी जाती थी। इससे जिले के तमाम राजनीतिक रसूखदार लोग यह मानकर चल रहे थे कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इन पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों की उपस्थिति अवश्य रहेगी। फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन विधानसभा चुनाव के शुरुआत से पहले गैर जनपद भेजे जाने वाले पुलिस इंस्पेक्टरों की भारी-भरकम सूची को लेकर तमाम चर्चाएं जोरों पर हैं।



       
बॉक्स

स्थानांतरित अफसरों की सूची 

जौनपुर। 

1-संजीव मिश्रा, सिटी कोतवाली,
2-महिला इंस्पेक्टर तारावती देवी,
3-मुन्ना राम धुसिया (मड़ियाहूं),
4-विनोद कुमार मिश्रा(बदलापुर),
5-अरविंद यादव, पवन उपाध्याय (सुजनागंज),
6-राजेश यादव इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष खेतासराय
7-मधुप कुमार सिंह, रामायण यादव,
8-विनय प्रकाश सिंह,
9-सत्य प्रकाश सिंह,
10-सम्पूर्णानन्द राय,
11-जगदीश कुशवाहा
12-रमेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष लाइनबाजार,
13-त्रिवेणी लाल सेन, थानाध्यक्ष केराकत,
14-वीरेंद्र कुमार बरवार,
15- शीतल बिंद, हँसलाल यादव,
16-जगदीश कुशवाहा, सरायख्वाजा थानाध्यक्ष
17-रामायण यादव
18-हँसलाल यादव,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ