21 सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ में शिक्षक करेंगे बड़ा आंदोलन, अरविंद शुक्ला
प्रदेश सरकार के खिलाफ जिले भर के शिक्षकों ने प्रदर्शन कर दिया धरना
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षकों ने 21 सूत्रीय मांगो को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि 21 सूत्री मांगों को लेकर जो आंदोलन शुरू हुआ है वह अब रुकने वाला नहीं है।
इसके लिए अब शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो गए हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी दिया कि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो राजधानी लखनऊ में बहुत जल्द आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि आज जनपद के प्रत्येक बी0 आर0 सी0 शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक,विशेष शिक्षक , KGBV के शिक्षक, रसोइयों , आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, पेंसनर्स से संबंधित मांगपत्र के समर्थन में धरना दिये और सरकार से पुरजोर मांग की ।
श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षक मांगे अगर नही मानी गई तो यह आंदोलन जनपद से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक चलेगा ।
जनपद के 21 ब्लाक में दिखा धरने का असर
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और शिक्षकों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले अरविंद शुक्ल के आह्वान पर मंगलवार को जिले के 21 ब्लाकों में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया गया।
जिले के डोभी ब्लाक में आलोक सिंह , केराकत में संजय सिंह, रामदुलार यादव-मुफ्तीगंज, धर्मेंद्र यादव-धर्मापुर, वीरेंद्रप्रताप सिंह-शाहगंज, अरविंद यादव खुटहन, सतीश सिंह-सुइथाकला, संजीव सिंह-सिरकोनी,पवन सिंह-जलालपुर, विमल यादव-सिकरारा,मनोज यादव-करंजाकला, राजेन्द्र यादव-मुंगराबादशाहपुर, चंद्रप्रकाश तिवारी-सुजानगंज, उमानाथ यादव-महराजगंज,अनिल पांडेय-बदलापुर,लालसाहब यादव-मछलीशहर, लालसाहब यादव-बक्शा, रामप्रसाद यादव-मड़ियाहूं, अरुण सिंह-रामनगर,चंद्रबहादुर सिंह-रामपुर,अरुण यादव -बरसठी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ