Header Ads Widget

दो दिन से 25 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित

दो दिन से 25 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित

शिकायत के बाद भी नहीं कराई जा रही मरम्मत

उमस भरी गर्मी,मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीण जग कर गुजार रहे हैं रात
✍️संवाददाता : खालिद शाह

जौनपुर। विद्युत उप केंद्र बादशाही के पिलकिछा व लपरी फीडर पर खराबी के चलते पिछले दो दिनों से करीब 25 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित है।ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। जिस वजह से गांव के लोग उमस भरी गर्मी में रात जग कर के  गुजार रहे हैं।मच्छरों के चलते लोगों की नींद हराम है।


पिलकिछा व लपरी फीडर से लगभग 25 गांव की बिजली आपूर्ति होती है।इस फीडरों पर तार जर्जर हो चुका है,जो हल्की हवा चलने पर भी कहीं न कहीं टूटकर गिर जाता है। जिस वजह से आये दिन इन फीडरों पर आपूर्ति बाधित रहती है। जिसका खामियाजा दो दर्जन से अधिक गांव को भुगतना पड़ता है। पिछले दो दिन से दोनों फीडरों पर आपूर्ति अत्यधिक खराब  चल रही है। आपूर्ति बाधित होने से सुम्बुलपुर,बिसवां तालुका टिकरी,तरसावां,जपटापुर,लपरी, पकड़ी,मुंडेला,पोटरिया,धमौर, बरजी,खुदावंदपुर समेत लगभग 25 गांव में आपूर्ति बाधित चल रही। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली गड़बड़ी की शिकायत है कर्मचारियों से की जाती है। कर्मचारी दिन में शटडाउन लेकर मरम्मत करने से इनकार करते हैं।और शाम के समय अक्सर कर्मचारी बात करने की हालत में नहीं रहते हैं, बिजली की मरम्मत करना तो दूर की बात है।जेई और एसडीओ का मोबाइल फोन हमेशा नाट रिचिबल रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ