"स्कूल काउंसिल का गठन छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करता है।इससे बच्चों में नेतृत्व का गुण पैदा होता है।"- Anwar Ahmad (प्रधानाचार्य, कुबा इंटरनेशनल स्कूल )
"छात्र जीवन में अनुशासन पालन करना छात्रों का परम कर्तव्य होना चाहिए। छात्र जीवन ही सुदृढ़ भविष्य का आधार होता है"- मौलाना अबरार अहमद नदवी (मैनेजर ,कुबा इंटरनेशनल स्कूल)
जौनपुर। जिले के उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्कूल काउंसिल का गठन किया गया। इसमें अब्दुर्रहमान को हेड ब्वॉय व फ़िज़ा अजीम को हेड गर्ल चुना गया। मोहम्मद मोहतिष्म ,मोहम्मद हामिद,मोहमद
काशिफ,मोहम्मद सालिक,अहमद नसर,मोहम्मद उमर आरिफ, मोहम्मद बसीर,मोहम्मद रेयान,अयान,मोहम्मद अलक्मा,शिबलिना नवाज,खदीजा,मरियम,मैंशम सिद्दीकी,मुनज़्ज़ह अहसन, ज़ैनब,शोदा रेहान,अलीशा दानिश आदि विद्यार्थियों को प्रीफेक्ट चुना गया।
काशिफ,मोहम्मद सालिक,अहमद नसर,मोहम्मद उमर आरिफ, मोहम्मद बसीर,मोहम्मद रेयान,अयान,मोहम्मद अलक्मा,शिबलिना नवाज,खदीजा,मरियम,मैंशम सिद्दीकी,मुनज़्ज़ह अहसन, ज़ैनब,शोदा रेहान,अलीशा दानिश आदि विद्यार्थियों को प्रीफेक्ट चुना गया।
स्कूल काउंसिल में चयनित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य A.K Sir ने छात्र-छात्राओं से विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करने की उम्मीद की है और कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन पालन करना छात्रों का परम कर्तव्य होना चाहिए।
और उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।छात्र जीवन ही सुदृढ़ भविष्य का आधार होता है। अनुशासन से माहौल बनता हैं और माहौल में स्टडी होती है। तब जाकर एक अच्छे कल की उम्मीद जगती है।अनुशासन ही अच्छे भविष्य की चाबी होती है।
और उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।छात्र जीवन ही सुदृढ़ भविष्य का आधार होता है। अनुशासन से माहौल बनता हैं और माहौल में स्टडी होती है। तब जाकर एक अच्छे कल की उम्मीद जगती है।अनुशासन ही अच्छे भविष्य की चाबी होती है।
मैनेजर मौलाना अबरार नदवी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बैज लगाकर बधाई देते हुए उन्हें विद्यालय के नियमों का कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉक्टर अज़फर जमाल ने बच्चों को उनके आने वाले अच्छे कल की उम्मीद जताई और कहा कि ऐसा नही है जो सेलेक्ट नही किये गए,वो अच्छे नही है।और जो सेलेक्ट किये गए है।
वो बहुत अच्छे है। बल्कि सभी स्टूडेंट्स की अपनी खूबी होती है।और सभी अच्छे है।किसी को आज मौका मिला है।किसी को कल मिलेगा।कठिन परिश्रम से अपने आप को निखारे।इस अवसर पर डॉक्टर फारूक अरशद सर ने बच्चों
की हौसला अफ़ज़ाई की और बच्चों से दिल लगा कर पढ़ाई करने और ज़िंदगी मे एक अच्छा मुकाम हासिल कर सबका नाम रोशन करने की इच्छा जताई
इस दौरान चयनित पदाधिकारियों को बैच प्रदान किए गए। इस मौके पर शेर अली सर, जितेंद्र यादव, मौलाना मज़हर,मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।








0 टिप्पणियाँ