Header Ads Widget

सरकार की नीतियों के विरोध में 8 सितंबर को बिगुल बजाएंगे माध्यमिक शिक्षक, नरसिंह बहादुर

सरकार की नीतियों के विरोध में 8 सितंबर को बिगुल बजाएंगे माध्यमिक शिक्षक,  नरसिंह बहादुर


शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  के  प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहां की प्रदेश सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है लेकिन माध्यमिक शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह मंगलवार को जौनपुर स्थित संघ के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षकों की प्रमुख मांगों पर अभी तक गंभीरता से विचार नहीं किया, बल्कि शिक्षकों का उत्पीड़न करने के लिए हर दिन नए नए फरमान जारी कर रही है।
 प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक नेता नरसिंह बहादुर सिंह ने ऐलान किया कि योगी सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में जौनपुर समेत प्रदेश के सभी शिक्षक 8 सितंबर को माध्यमिक विद्यालयों में कार्य बहिष्कार करेंगे।
शिक्षक नेता ने बताया कि इसके लिये विद्यालय में प्रातः 8:00 बजे से 4:30 बजे तक रोका जा रहा है । उनके वक्तव्य का उच्चाधिकारियों द्वारा  अनुपालन नहीं किए जाने और शिक्षा संहिता की धारा 86(1) एवं 87 जिसके अनुसार ग्रीष्म काल में विद्यालय का समय 4 घंटे 35 मिनट एवं शीतकाल में 5 घंटे 20 मिनट होने का प्रावधान है के संबंध में शासनादेश जारी नहीं होने पर प्रदेश की राज्य परिषद की बैठक में 29 अगस्त 2021 को लखनऊ में लिए गए निर्णय के अनुसार विद्यालय समय शिक्षा अधिनियम के अनुसार करने को लेकर यह आंदोलन चलाया जाएगा।
साथियों अधिनियमित व्यवस्था के अनुसार विद्यालय संचालन को लेकर आपसे संगठन  की अपील है कि आप सक्रिय रुप से इस बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाएं और संगठन को ताकत दें।
श्री सिंह ने कहा कि  विद्यालयों के  संचालन  समय में परिवर्तन के लिए सरकार को मजबूर किया जा सके। जिसका माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरजोर विरोध किया था और अखबारों की कटिंग आपके पढ़ने हेतु व्हाट्सएप में प्रेषित की गई थी ।शिक्षकों के पुरस्कार देने के मानक को भी दरकिनार किया गया । जिसका परिणाम है कि विद्यालयों की प्रत्येक इकाइयों में रोष है । शिक्षकों का सम्मान सौदेबाजी नहीं है। माध्यमिक शिक्षक संघ सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए निवेदन करता है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें ।


सदन में उठ चुका है यह मामला

 जौनपुर। शिक्षा संहिता विरोधी शासनादेश  2 अगस्त 2021 का मुद्दा माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने गत विधान परिषद के सत्र में सदन में नियम 105 काम रोको प्रस्ताव के तहत उठाया था। जिस पर उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अपना वक्तव्य दिया था कि कोई भी शिक्षक अधिनियम में वर्णित पीरियड संख्या से अधिक पीरियड  नहीं पढ़ाएगा । बावजूद इसके शिक्षक हितों के लिए कोई ठोस पहल नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ