कोटेदार पर कार्रवाई ना होने से आक्रोश ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
कोटेदार पर मेहरबान है सप्लाई स्पेक्टर
सप्लाई स्पेक्टर कार्रवाई के नाम पर कर रहे हैं खानापूर्ति
आक्रोश ग्रामीणों मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द करेंगे सप्लाई स्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
✍️रिपोर्टर-अज़ीम अहमद खान
सुलतानपुर। सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह की बड़ी लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता से लिखित शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है। कि सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह की वजह से नही हो पा रही है। कोटेदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही दो माह से फिंगर लगवाने के बाद कोटेदार केदारनाथ तिवारी नही देता है। राशन
इस संबंध में जब सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि पांच लोगों के द्वारा शिकायत की गयी थी। उसमें से जांच के दौरान मौके पर दो लोगो की उपस्थिति मिली उसमे से सिर्फ एक लोगो ने आपत्ति जाहिर की थी। उसका नाम मोहम्मद हमजा खान था। अन्य तीन लोगों से फोन पर बात हुई उनके द्वारा कोई आपत्ति नही जाहिर की गयी।
इस तरह के लापरवाह अधिकारी को अन्य 46 लोगो की शिकायत पर कोई असर नही पड़ रहा है। उक्त शिकायतकर्ताओ का आरोप है। कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा निष्पक्ष जांच नही किया जा रहा है। हम लोग एक साथ शपथ पत्र देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करके सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ