फ़रार आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा, बजवाई डुगडुगी
सात माह पहले पैसे के लेनदेन में इम्तियाज की चली गई थी जान
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)10 सितंबर
लगभग सात माह पहले लेदरही गांव में पैसे की लेनदेन में हुई इम्तियाज हत्याकांड के एक आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय ने सीआरपीसी की धारा 82 की कार्यवाही कर आरोपित के घर नोटिस चस्पा की है।जल्द हाजिर होने के लिए पूरे गांव में मुनादी भी कराई।इस से पूर्व एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि दो न्ययालय में आत्मसमर्पण कर चुके है।
लेदरहीं गांव में मृतक इम्तियाज और वासिउल्लाह के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है।14 फरवरी को उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।पीएचसी सोंधी के चिकित्सकों ने इम्तियाज़ को जौनपुर सदर रेफ़र कर दिया।हालत बिगड़ने पर बीएचयू ले गए सुबह वहाँ उनकी दूसरे दिन मौत हो गई।खेतासराय पुलिस ने बड़े बेटे वामिक तहरीर पर चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।बाद में पुलिस ने मेडिकल तथ्यों के आधार पर धारा 302 दर्ज कर लिया था।सभी की गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी वासिउल्लाह अभी भी फरार था।इस सम्बन्ध में एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि 82 की कार्रवाई की गई है।निश्चित अवधि में मुल्जिम के हाज़िर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ